राजस्थान के सामने मुंबई की चुनौती, यह है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां

Webdunia
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (16:59 IST)
मुंबई के डीवाए पाटिल स्टेडिय में राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियन्स का मुकाबला होगा। टूर्नामेंट की बात करें तो मुंबई अपना पहला मैच दिल्ली से 4 विकेट से हार चुकी है वहीं राजस्थान ने अपने पहले ही मैच में हैदराबाद पर 61 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है।

ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो दोनों ही टीमों के बीच ज्यादा फासला नहीं है। दोनों ही टीमों के खिलाफ 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से 13 मैच मुंबई ने तो 11 मैच राजस्थान ने जीते हैं। 1 मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में कल का मुकाबला भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

मुंबई की टीम के पास है बेहतरीन बल्लेबाजी

मुंबई के शुरुआती तीन क्रम के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव मज़बूत हैं, जबकि किशन तीसरे या चौथे नंबर पर भी उतारा जा सकता है। उन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ एक बार जरूर ओपनिंग की थी। अब तो सूर्यकुमार यादव भी फिट होकर लौट आए हैं।

इसी तरह नंबर पांच और नंबर छह पर फ़ीनिशर के रोल में उनके पास कीरोन पोलार्ड और टिम डेविड जैसे नाम हैं, इसके अलावा वह डेनियल सैम्स या फ़ेबियन ऐलेन में से किसी एक हरफ़नमौला को भी खिला सकते हैं।जसप्रीत बुमराह मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, लेकिन अब उनके साथ टाइमल मिल्स होंगे, जिससे अब मुंबई के पास अच्छा डेथ बॉलिंग आक्रमण है।

पहले ही मैच से राजस्थान के खिलाड़ियों ने पा लिया है फॉर्म

पहले ही मैच से राजस्थान के बड़े खिलाड़ियों ने फॉर्म पा लिया है जिनके बलबूते पर टीम इस बार कुछ बड़ा करना चाह रही है। चाहे बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी।

राजस्थान टीम ने इस बार गेंदबाजों और बल्लेबाजों सभी पर बड़ा दांव लगाया है। गेंदबाजों में इस बार राजस्थान के पास अनुभवी भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम और ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुर्ल्टर नाइल की सेवाएं हैं। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान संजू सैमसन और जॉस बटलर के अलावा शिमरन हेत्मायर, रासी वैन डर डुसेन, डैरिल मिचेल और नीशम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी उपलब्ध हैं।

क्वालिटी स्पिनर ना होना खल सकता है मुंबई को

हाल ही में नीलामी में ख़रीदे गए खिलाड़ियों में से केवल जोफ़्रा आर्चर ही इस सीज़न में नहीं खेल पाएंगे। अगर कोई पहली पसंद का बल्लेबाज़ चोटिल या फ़ॉर्म से बाहर रहता है तो मुंबई के पास भारतीय बल्लेबाज़ों का भी कम विकल्प है।

डेथ ओवरों से पहल पावरप्ले आता है और अब मुंबई की टीम में ट्रेंट बोल्ट नहीं हैं जो पहले छह ओवरों में टोन सेट करते थे। ऐसे में मुंबई को सोचना होगा कि वह पावरप्ले में किससे गेंदबाज़ी कराए। बुमराह आम तौर पर पावरप्ले में केवल एक ही ओवर करते हैं।

मध्य ओवरों के लिए मुंबई इस बार भी अच्छे स्पिनर की कमी महसूस करेगी। मुरुगन अश्विन और मयंक मारकंडे उनके पास दो ही भारतीय स्पिनर हैं, वहीं ऐलेन एक हरफ़नमौला की तरह से टीम में हैं। मुंबई एक बड़े स्पिनर की कमी जरूर महसूस करेगी, क्योंकि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ़ में गेंद ज़्यादा टर्न होना शुरू हो जाएगी, ऐसा इसीलिए क्योंकि इस बार यह टूनामेंट चार ही मैदानों पर खेला जाना है। खासकर कल राजस्थान से होने वाला मैच दिन में ही होना है तो स्पिन गेंदबाजों पर निर्भरता बढ़ेगी, ओस का बहाना नहीं बना सकते।

राजस्थान के ऑलराउंडर्स फॉर्म में नहीं

भले ही पहला मैच राजस्थान बड़े अंतर से जीत गई हो लेकिन कुछ कमियां अभी भी इस टीम में है। इस टीम के ऑलराउंडर्स अभी भी फॉर्म में नहीं है। रियान पराग पिछले मैच में ना गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी में कुछ खास कर पाए। कुछ ऐसा ही रविचंद्रन अश्विन के लिए कहा जा सकता है। वहीं नेथन कूल्टर नाइन जिनका पिछला मैच खासा खराब गया था उनकी चोट भी राजस्थान को चिंता देने वाली है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाह

सूर्यकुमार यादव फिट होकर लौट गए हैं और वह अंतिम 11 में जरूर शामिल होंगे।  भले ही पांच बार आईपीएल जीतने वाली मुंबई की टीम पिछले सीज़न में नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच सकी थी लेकिन सूर्यकुमार का शानदार प्रदर्शन जारी रहा था। उन्होंने पिछले साल 143.43 की स्ट्राइक रेट और 22 के औसत से 317 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ में रिटेन किया गया।

विदेशी खिलाड़ियों के विकल्पों में मुंबई के पास "बेबी एबी" डेवाल्ड ब्रेविस भी हैं, जो हाल ही में समाप्त हुए अंडर 19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे, जहां पर उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए 84.33 के औसत और 90.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।उनका मौका मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

मुंबई ने जयदेव उनादकट को मेगा नीलामी में खरीदा है। 2019 आईपीएल से उनदकट की इकॉनमी 7.22 और 7.10 की रही है जो टी-20 क्रिकेट के हिसाब से खासी बेहतरीन है। बोल्ट की गैर मौजूदगी में उनदकट पर दबाव तो है लेकिन इस दबाव में वह बिखरते हैं या निखरते हैं, यह देखने वाली बात होगी। इस मैच में शायद उनको मौका मिलेगा।

ट्रैंट बोल्ट मुंबई से राजस्थान आए हैं। इस कारण उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी। मुंबई के अपने साथी खिलाड़ियों को किस तरह और कैसी गेंद बोल्ट डालते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। पहले मैच के पहले स्पैल में वह काफी खतरनाक और किफायती थे। उन्होंने कुल 2 विकेट चटकाए।

यशस्वी जायसवाल को राजस्थान ने रीटेन किया था और उनका पहला मैच उतना खास नहीं था। हालांकि अंडर 19 विश्वकप से सुर्खियों में आए यशस्वी जयसवाल ने पिछले सीजन में एक बढ़िया पारी जरूर खेली थी लेकिन वह लगातार अच्छा नहीं खेल पाए हैं। इस सत्र वह यह तथ्य को बदलना चाहेंगे।

रियान पराग ने पिछले मैच के 1 ओवर में 14 रन दिए थे। वहीं बल्लेबाजी में 9 गेंदो में 12 रन बनाए थे। इस सत्र में वह कैसे फॉर्म में है यह देखना अभी बाकी है। उन्हें जब ज्यादा उपयोग किया जाएगा यह देखने वाली बात होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख