8 गेंदों में 19 रन, टीम को मिली खिताबी जीत, संन्यास का इससे बेहतर अंत रायुडु के लिए क्या होगा?

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2023 (13:26 IST)
रविवार को जब IPL Final आईपीएल फाइनल बारिश के कारण आगे बढ़ गया था तो उस दिन ही Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज Ambati Rayudu अंबाती रायुडू ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। कल उन्होंने 8 गेंदों में 19 रन बनाकर टीम के लिए एक छोटी लेकिन एक बहूमूल्य पारी खेली। अंत में टीम को सांसे थाम देने वाले मैच में जीत भी मिली। किसी खिलाड़ी के लिए करियर का इससे बेहतर अंत क्या होगा।

सीएसके के मध्य क्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने फाइनल से ठीक पहले आईपीएल से संन्यास के फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि वह अपने क्रिकेट करियर के ‘परीकथा जैसे अंत’ के बाद अपने जीवन के बाकी हिस्से में मुस्कुरा सकते हैं।

रायुडू ने कहा, ‘‘यह एक परीकथा जैसा अंत है। मैं इससे अधिक कुछ और नहीं मांग सकता। मैं भाग्यशाली हूं कि शानदार टीमों का हिस्सा रहा। मैं अपने बाकी बचे जीवन में मुस्कुरा सकता हूं। मैंने पिछले 30 वर्षों में जितनी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि मैंने इस तरह अंत किया।’’

रायुडू ने रविवार को ट्वीट किया था, "दो महान टीमें, एमआई (मुंबई इंडियन्स) और सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स), 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, आठ फ़ाइनल, पांच ट्रॉफियां। उम्मीद है कि आज रात छठी जीतेंगे। यह यात्रा काफी शानदार रही है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होने जा रहा है। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद।"

रायुडू इससे पहले 2022 में एक संन्यास की घोषणा कर चुके थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया था।

रायुडू ने 203 आईपीएल मैच खेलकर 4348 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक शामिल है। उन्होंने कुछ समय के लिये मुंबई इंडियंस में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई थी।टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में आया जब उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से 602 रन बनाये थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख