बैंगलोर के जिस विकेटकीपर ने किया No Look Run Out उस पर थे धोनी के साइन (Video)

सोमवार, 15 मई 2023 (14:21 IST)
Royal Challengers Bangalore (RCB) और Rajasthan Royals (RR) के बीच जयपुर में खेले गए मैच में RCB के खिलाड़ी Anuj Rawat ने कुछ ऐसा किया जिसने दर्शकों को Mahendra Singh Dhoni की याद दिलाई । रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर 14 मई के मैच में राजस्थान रॉयल्स पर हावी दिखाई दी। आर सी बी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर राजस्थान के सामने अपने पांच विकेट गवा कर 172 रनों का टारगेट रखा।

पहली पारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फेन्स को लग रहा था कि टीम का मध्य क्रम इस स्कोर में कुछ और रन जोड़ने में मदद कर सकता था लेकिन दूसरी पारी में जिस तरह RCB ने RR पर दबदबा बनाए रखा, उसने सिर्फ उस फेन्स को ही नहीं बल्कि पुरे क्रिकेट जगत को चकित कर दिया।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को केवल 59 रन पर ऑल आउट किया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर था। एक के बाद विकेट गिरते गए। राजस्थान पॉवरप्ले में ही अपने पांच विकेट खो चुकी थी। सातवा विकेट बैंगलोर के विकेट कीपर अनुज रावत ने कुछ इस तरह से लिया जिसे देख लोगों को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।



The Anuj Rawat direct-hit that left everyone in disbelief

Check out the dismissal here  #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/2GWC5P0nYP

— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
यह विकेट उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को बिना विकटों को देखे बॉल थ्रो कर लिए था। गेंद सीधे जाकर विकेट पर लगी और अश्विन को रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। अनुज के इस तरह के  'no-look run out' ने लोगों को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई जो इसी तरह विपक्षी टीम के खिलाडियों को आउट किया करते थे।  अनुज इस मैच में 3 चोक्के और 2 छक्के की मदद से 11 गेंदों पर 29 बनाकर नाबाद रहे थे।

यही नहीं, दिलचस्प बात यह है कि अनुज रावत ने यह रनआउट करते वक्त जो ग्लब्स पहने थे उस पर कभी उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साइन लिए हुए थे।

Anuj Rawat played with Dhoni's signed gloves  pic.twitter.com/Cl1fjCVB6q

—  (@Itzshreyas07) May 14, 2023
अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले रावत ने कहा, ‘‘ मैंने इसके लिए अभ्यास किया था। मुझे पता था कि अगर मैं अंत तक टिका रहा तो मैं कुछ प्रभाव डाल पाऊंगा।’’राजस्थान की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर इस 23 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हम ऐसा होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे लेकिन यह क्रिकेट का खेल है और कुछ भी हो सकता है। हम सिर्फ अपनी क्षमता से खेल रहे थे।’’   

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि बड़ी जीत के बाद नेट रन रेट (एनआरआर) में सुधार से उनकी टीम को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पिच पर बल्लेबाजी करना वास्तव में मुश्किल था और आखिरी ओवरों में अनुज रावत (नाबाद 29) ने शानदार बल्लेबाजी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ नेट रन रेट के लिहाज से हमें इसकी जरूरत थी। जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो यह वास्तव में मुश्किल पिच थी। पावरप्ले में भी गेंद नीची रह रही थी और हमें लगा कि 160 अच्छा स्कोर होगा। आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स ने हमें बहुत अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी