MS धोनी के लिए दिल्ली का अरुण जेटली भी बन गया पीले रंग के चेपॉक जैसा (Video)

शनिवार, 20 मई 2023 (18:00 IST)
स्टेडियम के हर कोने पर पीली जर्सी पहने दर्शक , मैदान पर एक ही नाम Mahendra Singh Dhoni महेंद्र सिंह धोनी और चिलचिलाती धूप में गजब का जोश। यह माहौल चेपॉक का नहीं बल्कि दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम का है जहां चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल का आखिरी लीग मैच खेल रही है।

आईपीएल के मौजूदा सत्र की तरह दिल्ली में भी भारत के सफलतम पूर्व कप्तान धोनी को लेकर दीवानगी की बानगी देखने को मिली। ऐसी अटकलें हैं कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल है और दिल्ली में उन्हें आखिरी बार खेलते देखने के लिये दर्शक भारी तादाद में मैदान पर उमड़े।

Location: Delhi

Emotion: MS Dhoni

Special Saturday Moments

This is heartwarming! #TATAIPL | #DCvCSK | @ChennaiIPL | @msdhoni pic.twitter.com/s217v3HZ4k

— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
कोलकाता के ईडन गार्डंस से लेकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तक और जहां भी चेन्नई खेली है, हर मैच में इसी तरह स्टेडियम पीले रंग में डूबा नजर आया है। चेन्नई ने मैच जीते हो या हारें लेकिन धोनी की टीम ने मैच के बाद मैदान का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया है।

तिरूचिरापल्ली में एमटेक कर रहे विशेष मिश्रा छुट्टियों में यहां आये हैं और कोटला के बाहर उन्होंने भाषा से कहा ,‘‘ मुझे बुधवार को ही वापिस जाना था लेकिन इस मैच के लिये रूक गया । धोनी एक लीजैंड है और अगर यह उनका आखिरी मैच है तो मैं इसे देखे बिना नहीं रह सकता था। मैने विश्व कप 2011 का फाइनल भी मुंबई में देखा था और आज तक नहीं भूला हूं।’’

MS Dhoni receiving a grand welcome in away matches this season
: IPL/@ChennaiIPL pic.twitter.com/3EbJHOHZri

— CricTracker (@Cricketracker) May 20, 2023
वहीं बारहवीं की छात्रा अनुभूति तिवारी ने कहा ,‘‘धोनी आजकल आखिर में बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन मैं चाहती हूं कि वह यहां पहले उतरें । वह इतने अच्छे फॉर्म में है और उन्हें संन्यास के बारे में सोचना भी नहीं चाहिये । हम दुआ कर रहे हैं कि यह उनका आखिरी सत्र नहीं हो।’’कोटला के बाहर टीमों की जर्सी बेचने वालों की भी आज चांदी हो गई क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी और खासकर धोनी की सात नंबर की जर्सी काफी मांग में थी । आम तौर पर सौ रूपये में बिकने वाली जर्सी के तिगुने चौगुने दाम मिले और खरीदने वालों में बच्चे, बुजुर्ग , महिलायें सभी थी।

U know who is coming
The BOSS The THALA

MSDian Forever
Dhoni Dhoni Dhoni#CSKvsDC @ChennaiIPL @CskIPLTeam pic.twitter.com/F9OsXINzQ4

— Gajender Yadav (@imYadav31) May 20, 2023
एक विक्रता राधेश्याम ने कहा ,‘‘मैने चेन्नई की सौ से अधिक जर्सियां बेच डाली। अगर और लाया होता तो वह भी बिक जाती । इस बार के आईपीएल में सबसे ज्यादा बिक्री आज ही हुई है।’’अपनी छह महीने की बेटी को लेकर यहां पहुंची अर्पणा दुबे कॉलेज के दिनों से धोनी की फैन रही हैं और उन्होंने कहा कि अगर यह धोनी का आखिरी आईपीएल है तो उन्हें हमेशा मलाल रहता कि वह इस मैच को मैदान पर देख नहीं सकी ।उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि बेटी परेशान नहीं करेगी। गर्मी है लेकिन मुझे यह मैच हर हालत में देखना था। बस धोनी को बल्लेबाजी के लिये जरूर उतरना चाहिये।’’

दर्शकों की भारी मांग पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन 4 गेंदो में सिर्फ 5 रन ही बना सके। लेकिन फिर भी दर्शकों के दिल को सूकून देने के लिए यह काफी था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी