कोलकाता को जीत के लिये 236 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है। कोलकाता के खेल प्रेमी दर्शकों ने हर चौके छक्के का भरपूर लुत्फ उठाया और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की हौसलाफजाई की। वरूण चक्रवर्ती ने 49 रन खर्च कर एक विकेट झटका जबकि कुलवंत खेजरोलिया ने 44 रन देकर दो और सुयश शर्मा ने किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट मात्र 29 रन देकर झटका।