आईपीएल 2023 में अपने पहले चार मैच हार जाने वाली दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक राहत की खबर यह भी है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श जो शादी के लिए 1 हफ्ते के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे अब वह लौट आए हैं।
मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली की जगह स्पिनर वानिंदू हसरंगा को शामिल किया है। अनुज रावत की जगह टीम ने एक गेंदबाज व्याशक विजयकुमार को शामिल किया है।