मैन ऑफ द मैच आर अश्विन हुए अंपायर से खफा, गेंद बदलने पर उठाया सवाल

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (13:16 IST)
चेन्नई: राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हैरानी जताई चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान अंपायरों ने ओस के कारण खुद ही गेंद बदलने का फैसला किया और उन्होंने इस तरह के निर्णय में निरंतरता बनाए रखने की अपील की।एम ए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार की रात को खेले गए मैच के दौरान काफी ओस पड़ रही थी जिसके कारण अंपायरों ने स्वयं ही हस्तक्षेप करके दूसरी पारी के दौरान गेंद बदल दी थी जिससे अश्विन हैरान थे। इस ऑफ स्पिनर ने मैच में 25 रन देकर दो विकेट लिए। राजस्थान में यह मैच तीन रन से जीता।

 Ashwin: Some of the decisions in this year’s IPL have left me flummoxed#CSKvRR | #IPL2023 pic.twitter.com/o1fNYJpvfB

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 13, 2023
अश्विन ने कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा जबकि अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो।उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ यह हैरानी भरा रहा कि अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था और मैं हैरान था। ईमानदारी से कहूं तो इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं।’’

Ravi Ashwin wins Player Of The Match award at his home ground of Chepauk!

A grand return for Ashwin at Chepauk. pic.twitter.com/0RtuQ2mgvF

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 12, 2023
मैन ऑफ द मैच चुने गए अश्विन ने कहा,‘‘ मेरा कहने का मतलब है कि मैं इसलिए हैरान हूं क्योंकि इसके अच्छे या गलत परिणाम निकल सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि आपको थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है।’’उन्होंने कहा,‘‘ हमारी टीम गेंदबाजी कर रही थी और हमने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था। लेकिन अंपायरों ने अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। मैंने अंपायर से पूछा और उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं।’’

अश्विन ने कहा,‘‘ इसलिए मुझे उम्मीद है कि जब भी ओस पड़ रही होगी तब वे इसे बदल सकते हैं। आप जो भी करना चाहें कर सकते हैं लेकिन आपको एक मानक तय करने की जरूरत है।’’राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर ने कहा वह अपने खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं उसका पूरा आनंद ले रहा हूं और मैं इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। मुझ जैसा खिलाड़ी जो मैच के विभिन्न चरणों में गेंदबाजी करता है उसे अलग लेंथ, अलग गति और अलग दिशा में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी