रियान पराग (Riyan Parag), जो कि डोमेस्टिक क्रिकेट में आसाम और आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हैं, इन दिनों क्रिकेट के मैदान में एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं और क्रिकेट के मैदान में उनकी पुअर फॉर्म की वजह से राजस्थान रॉयल्स के फेन्स उनसे बेहद निराश है। उनकी इसी ख़राब फॉर्म की वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते हैं। वह अपने मुखर व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं।
2019 - 160 runs 32 average
2020 - 86 runs 12 average
2021 - 93 runs 11 average
2022 - 183 runs 16 average
2023 - 54 runs 13 average
लोगो ने उनका वह ट्वीट भी याद किया जो उन्होंने इस आईपीएल से पहले किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि उन्हें लगता है कि वे आईपीएल के किसी मैच में एक ओवर में 4 छक्के मारेंगे लेकिन दुर्भाग्य से वे इस आईपीएल में 6 मैचों में केवल 3 ही छक्के मार पाए हैं। कल के गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में 118 का लक्ष्य पाने के बाद गुजरात टाइटंस अपना सिर्फ एक खोकर इस लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रही। राजस्थान रॉयल्स की इस हार के बाद रियान पराग ने एक बार फिर अपने भाव प्रकट कर ट्विटर पर यह ट्वीट किया कि 'वक़्त अच्छा हो या बुरा, गुजर ही जाता है।'अब क्रिकेट के मैदान में पराग का बुरा वक़्त कब गुजरेगा, यह वक़्त ही बताएगा।