मंगलवार का दिन रोहित शर्मा के लिए ना केवल कप्तान बल्कि बतौर बल्लेबाज भी सुखद रहा। दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को 172 रनों पर समेटने में सफल रहे। इसके बाद वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और मुकेश कुमार के पहले ही ओवर में 2 चौके और 1 छक्का जड़कर 14 रन बटोरे।