पिछली बार लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली खासा चर्चा में आए थे। लखनऊ के खिलाफ मैच में वह 12 रनों से एक बड़ा मकाम हासिल करने में चूक गए थे। हालांकि शनिवार को दिल्ली के खिलाफ उन्होंने कोई गलती नहीं की और जैसे ही वह 12 रनों तक पहुंचे वह आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने 7,000 रन पूरे किये।
साल 2008 में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गये मुकाबले की पहली पारी में 7000 रन का आंकड़ा छूकर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गये। उन्होंने इस पारी के दौरान दिल्ली के खिलाफ 1000 आईपीएल रन भी पूरे किये।कोहली अब तक आईपीएल में 225 पारियों में 36.68 की औसत से 7043 रन बना चुके हैं। वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शिखर धवन (6536), डेविड वॉर्नर (6211) और रोहित शर्मा (6063) से आगे हैं।दिल्ली से आने वाले कोहली ने अपने घरेलू मैदान पर शनिवार को खेलते हुए 46 गेंद पर 55 रन की पारी खेली।
विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन बनाए।
डुप्लेसी ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए मुकेश कुमार का स्वागत तीन चौकों के साथ किया जबकि खलील की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 79 रन तक पहुंचाया।
डुप्लेसी हालांकि मिशेल मार्श की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर अक्षर के हाथों लपके गए। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।ग्लेन मैक्सवेल भी मार्श की अगली गेंद पर विकेटकीपर फिल सॉल्ट को कैच दे बैठे।