वेस्टइंडीज के यूनिवर्स बॉस Chris Gayle क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक लगाए हैं लेकिन कल Virat Kohli विराट कोहली ने भी Sunrisers Hyderabad की ओर से शतक लगाकर इसकी बराबरी कर ली। इसका अर्थ यह है कि विराट कोहली अगर आईपीएल में 1 शतक और लगाएंगे तो इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ शतक लगाने वाले बल्लेबाज वह बन जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि क्रिस गेल भी Royal Challengers Bangalore रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज रह चुके हैं और सर्वाकालिक बल्लेबाजी का स्कोर भी आईपीएल में उनके नाम है।
कोहली ने मैच के बाद कहा, मैं पिछले आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता हूं। मैंने पहले ही खुद को बहुत अधिक दबाव में रखा है। यह आईपीएल में मेरा छठा शतक है। मैं अच्छी पारी खेलने के बावजूद कभी-कभी खुद को पर्याप्त श्रेय नहीं देता। इसलिए बाहर बैठकर कोई क्या कहता है मैं इसकी परवाह नहीं करता क्योंकि वह उनकी राय है।