पहले यशस्वी ने लपका कैच फिर कोहली से देर तक लिए टिप्स, दोनों ही वीडियो हुए वायरल

सोमवार, 15 मई 2023 (17:52 IST)
14 मई को Royal Challengers Banglore (RCB) की टक्कर Rajasthan Royals (RR) से हुई थी जहां राजस्थान को एक बेहद ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। RCB ने राजस्थान की पारी इस मैच में 59 पर ही समाप्त कर इस मैच को 112 रनों से जीता। मैच के बाद राजस्थान टीम के युवा स्टार Yashasvi Jaiswal,  Virat Kohli से कुछ बात करते दिखाई दिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

KM Asif foxes the King with a brilliant slower ball #IPLonJioCinema #RRvRCB #TATAIPL pic.twitter.com/46DZY5ps5i

— JioCinema (@JioCinema) May 14, 2023
वीडियो में देख लग रहा है कि विराट यशस्वी को कुछ टिप्स देते और अपने खेल का ज्ञान देते दिखाई दे रहे हैं। विराट ने कुछ ही दिन पहले यशस्वी जायसवाल की तारीफ़ अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालते हुए की थी जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 47 गेंदों में 98 रन बनाए थे। उस दिन यशस्वी ने सिर्फ 13 गेंदों में 50 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी का खिताब भी प्राप्त किया था लेकिन RCB के खिलाफ कल यशस्वी अपनी टीम की ही तरह चल नहीं पाए और दो गेंदों में शुन्य बनाकर पवैलियन की तरफ वापस लौट गए। उन्होंने मोहम्मद सिराज के खिलाफ गेंद को मिड ऑफ पर हिट किया और वे अपना कैच विराट के हाथ दे बैठे।
 

As special as it gets

 ft. @imVkohli & @ybj_19 #TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets | @rajasthanroyals pic.twitter.com/gkdyCB3hXf

— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
मैच के बाद उन दोनो की बातचीत के चित्र देख ऑन-एयर कमेंटेटर्स ने कहा, "यह एक प्यारा दृश्य है, यह वास्तव में है। यशस्वी जायसवाल ने जो कुछ भी हासिल किया है और वे उस्ताद हैं। राजस्थान के राजकुमार और किंग कोहली बातचीत कर रहे हैं।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी