ग्लेन मैक्सवेल का यह सत्र रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के लिए एक बुरे सपने जैसा बीत रहा है। इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि अब तक वह 2 बार डक पर आउट हो चुके हैं और कुल डक के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की बराबरी कर चुके हैं।
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की गेंदबाजी इतनी खराब चल रही है कि कुछ समय पहले तक ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के सबसे सफलतम गेंदबाज थे। अभी यश दयाल 5 विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के सबसे सफलतम गेंदबाज हैं। उनसे पीछे ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 विकेट लिए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक भले ही 6 मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए हैं। इनमें से 28 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 5 मैच में उन्होने सिर्फ 4 रन बनाए हैं। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुरे प्रदर्शन से ज्यादा चोट के कारण बाहर रहना पड़ेगा।