60 की उम्र में Naughty हुए रवि शास्त्री, मीम्स की हुई बौछार

WD Sports Desk

बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (13:34 IST)
(Image Source : Ravi Shastri X Account)

Ravi shastri X (Twitter post) : रवि शास्त्री.........यह क्रिकेट जगत में एक ऐसा नाम है जो अपने बेहद खुश मिजाज और हटके अंदाज के लिए जाने जानते हैं चाहे वो कमेंटेटर के रूप में हो, कोच के या एक इंसान का, शास्त्री की शख्सियत बड़ी ही निराली है, उनका धाकड़ अंदाज हमेशा से फैन्स के दिल छूने का काम किया है। वे अपने अलग अलग अंदाज के लिए हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं और आज फिर एक और रूप उनका हमारे सामने आया है जो 'नॉटी' है।

उन्होंने हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमे वे एक बाथ रोब में नजर आ रहे हैं और एक हीरो की तरह उन्होंने अपने हाथ पीछे सिर पर बांधे हुए हैं।  उन्होंने कैप्शन में लिखा I am hottie, I am naughty, I am sixtyyyy जिसका अर्थ है मैं हॉट हूँ, मैं नटखट हूँ और मैं 60 साल का हूँ।  

उनकी यह पिक्चर काफी वायरल हो गई है और फैन्स को बड़ी ही पसंद आ रही है। किसी को लग रहा है कि उनका अकाउंट शायद हैक हो गया है लेकिन जिस तरह की उनकी शख्सियत है फैन्स को पता है कि यह उन्ही ने पोस्ट किया है। 
 
ALSO READ: कौन है Nitish Kumar Reddy जिन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, क्लासेन और ट्रैविस हेड भी हुए फेल
 
देखें Ravi Shastri की X (Twitter) पोस्ट पर यूजर के अलग अलग रिएक्शन 
 

 
 
रवि शास्त्री इस वक़्त IPL में कमेंटरी कर रहे हैं, वे टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं, उनकी कोचिंग में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के घर पर टेस्ट सीरीज में हराया था। 2024 T20 World Cup के बाद से इस पद पर राहुल द्रविड़ हैं।  उन्होंने 80 टेस्ट मैच में 11 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 3830 रन बनाए हैं, उनके नाम 151 विकेट भी हैं। ODI की बाद करें तो चार शतक की मदद से उन्होंने 3108 रन बनाए और 129 विकेट भी लिए। वे टीम इंडिया के 1983 वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी