Virat Kohli RCB IPL News Hindi : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अपना गहरा लगाव दिखाते हुए इस टी20 टूर्नामेंट में अपनी सफलता का श्रेय साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को दिया।
कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनके आईपीएल में वापसी करने की संभावना है। उनकी टीम Royal Challengers Banglore (RCB) टूर्नामेंट के पहले मैच में 22 मार्च को Chennai Super Kings (CSK) से भिड़ेगी।
— CricketGully (@thecricketgully) March 8, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
RCB के पूर्व कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,मुझे आईपीएल से गहरा लगाव है। इसमें आप कई नए खिलाड़ियों के साथ खेलते हो। कई ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हो जिन्हें आप लंबे समय से जानते हो और जो आपके देश से नहीं है जिनसे आप अक्सर नहीं मिलते हो।
उन्होंने कहा,यही वजह है कि हर किसी का आईपीएल से लगाव है क्योंकि इसमें खिलाड़ियों और प्रशंसकों का गहरा जुड़ाव है। (भाषा)