IPL 2024 में नहीं दिखेंगे मयंक यादव गेंदबाजी करते हुए इन 2 मैचों में

WD Sports Desk
मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (15:05 IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पेट में दर्द होने के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेलेंगे।एलएसजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (C.E.O) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह पूरे सप्ताह चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे।

लखनऊ टीम के सीईओ कर्नर विनोद बिष्ट ने आज यहां एक बयान जारी करते हुए कहा, “मयंक को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और एहतियात के तौर पर हम अगले सप्ताह तक उनका वर्कलोड कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देखेंगे।”

उल्लेखनीय है कि रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में मयंक ने पेट दर्द के कारण केवल एक ओवर गेंदबाजी कर पाए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।मयंक को रविवार रात लखनऊ में एलएसजी की गुजरात टाइटंस पर 33 रन की जीत के दौरान को चोट लग गई।

बिष्ट के बयान का मतलब यह है कि मयंक ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलएसजी के इस सप्ताहांत (14 अप्रैल) में होने वाले मैच से भी बाहर रह सकते हैं।तेज गेंदबाजों के पेट के निचले हिस्से की चोटों को ठीक होने में अधिक समय लगता है ऐसे में देखना होगा कि वह कब तक मैदान पर वापसी करते हैं।

मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे लेकिन टीम के फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने से पहले वह अपने ओवर में केवल दो बार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर पाये। उन्होंने अपने इस ओवर में 13 रन दिये।

वह इसी चोट के कारण वह दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी सत्र के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे।मयंक अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र में अपना आईपीएल पदार्पण किया था और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर प्रभावित किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में इस गेंदबाज ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे जिसमें उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी।उन्होंने अभी तक तीन मैचों में छह विकेट चटकाये हैं।

मयंक ने इस आईपीएल के दौरान अभी तक तीन मैच खेला है और 156.7 किमी/घंटा की गति के साथ आईपीएल के इस सत्र की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ख़िलाफ़ मैच के दौरान यह कारनामा किया था और तीन विकेट लिए थे। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पर्दपण मैच में तीन विकेट चटकाये थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख