IPL Auction में 45 करोड़ रुपए सिर्फ पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के खाते में

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (19:43 IST)
मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी में 45 करोड़ 25 लाख रुपये में बिके और ऑस्ट्रेलिया के इन तेज गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भारी-भरकम राशि खर्च की।

अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों के लिए बोली लगाते हुए क्या हड़बड़ाहट दिखाई गई जैसा कि नीलामी के दौरान कई बार होता है या फिर अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल इन दो खिलाड़ियों को सतर्क रणनीति बनाकर अपने साथ जोड़ा गया।

सनराइजर्स के कमिंस के लिए 20 करोड़ 50 लाख और नाइट राइडर्स के स्टार्क के लिए 24 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करने के तर्क पर गौर करें तो इन दोनों तेज गेंदबाजों का हाल में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान भारतीय परिस्थितियों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन इन्हें अपने साथ जोड़ने का सिर्फ एक यही कारण नहीं है।

स्टार्क आईपीएल में पिछली बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेले थे और तब से वह विभिन्न कारणों से इस लुभावनी टी20 लीग में नहीं खेल पाए हैं।बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हालांकि जब नीलामी में हिस्सा लेने का फैसला किया तो वह नाइट राइडर्स की योजना पर पूरी तरह से फिट हुए जिसे एक आक्रामक तेज गेंदबाज की तलाश थी।

नाइट राइडर्स ने नीलामी से पहले टिम साउथी, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन और शारदुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाजों को रिलीज किया था और ऐसे में एक मुख्य तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना उनके लिए अनिवार्य था।नाइट राइडर्स को तीन विदेशी सहित कुल 12 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना था और उसके पास 32 करोड़ 70 लाख रुपये थे जिससे फ्रेंचाइजी ने स्टार्क को खरीदने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

स्टार्क 33 साल की उम्र में भी 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार आसानी से छू सकते हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में 58 मैच खेलने वाले स्टार्क की इकोनॉमी रेट 7.63 है जो काफी सम्मानजनक है।पिछले दो सत्र में सातवें स्थान पर रहने के बाद टीम को उम्मीद होगी कि स्टार्क उसको आगामी सत्र में सफलता दिलाएंगे।दूसरी तरफ हाल में ऑस्ट्रेलिया को छठा विश्व कप खिताब दिलाने के बावजूद एकदिवसीय प्रारूप में कमिंस के स्थान पर सवाल उठते रहे हैं।

Congratulations Australia. pic.twitter.com/RhUuKPyyFU

— Trendulkar (@Trendulkar) December 19, 2023

4 World Cups, 2 Test championships, countless nightmares for Indian fans & Rs. 45.25 crores in IPL money in a single frame pic.twitter.com/KD0RKwbc4A

— Arjun* (@mxtaverse) December 19, 2023

pic.twitter.com/d1K5Ieobbh

— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 19, 2023

> Focus on playing for Country
> Become champions in multiple formats
> Brutally crush Indian team to win WC
> Get bought out for 20 cr+ each at pajiit premiere league

Saint Chaignon smiles from heaven pic.twitter.com/Ns9ekIOWZ5

— Mr Melancholy (@chakravartiin) December 19, 2023

Starc & Cummins both are test bowlers. They don't play Big Bash or any T-20 Leagues anywhere in the world. They don't play T-20 bilateral either.

Its very absurd that IPL teams are paying so much money to them

— Squint Neon (@TheSquind) December 19, 2023
कमिंस पिछली बार 2022 में आईपीएल में खेले थे और पांच मैच में 10.68 की इकोनॉमी रेट के साथ सात विकेट चटका पाए थे और फिर चोटिल होने के कारण बाहर हो गए।न्यू साउथ वेल्स के इस तेज गेंदबाज ने राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के लिए 2023 में आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था।कमिंस हालांकि अपने दिन किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान करने की क्षमता रखते हैं जैसा हाल में उन्होंने विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ किया।

सीमित ओवरों के प्रारूप में निरंतरता की कमी के बावजूद सनराइजर्स ने कमिंस पर दांव खेला है। टीम को उमरान मलिक, टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के साथ एक अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत थी और 34 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरने के कारण टीम बड़ी बोली लगाने की स्थिति में थी।सनराइजर्स प्रबंधन ने संभवत: कमिंस की नेतृत्व क्षमता पर भी गौर किया होगा।अब देखना यह होगा कि क्या ये दोनों गेंदबाज अपनी टीमों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी