प्रियांश आर्य (103) की शतकीय, शशांक सिंह (नाबाद 52) और मार्को यानसन (नाबाद 34) की शानदार पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने मंगलवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 22 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया।आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।A star is well and truly born! #TATAIPL unearths a new gem as #PriyanshArya smashes the 2nd fastest century by an Indian in the league!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025
Watch the LIVE action https://t.co/tDvWovyffE#IPLonJioStar #PBKSvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/tf4Wnoo40j
नेहाल वढेरा (नौ) और ग्लेन मैक्सवेल (एक) को आर अश्विन ने आउट किया। इस दौरान प्रियांश आर्य एक छोर थामे तेजी के साथ रन बनाते रहे। उन्होंने शशांक सिंह के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। 14वें ओवर में नूर अहमद ने प्रियांश को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। प्रियांश ने 42 गेंदों में नौ छक्के और चार चौके लगाते हुए (103) रनों की शतकीय पारी खेली। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। शशांक सिंह ने 36 गेंदो में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 52) रनों की पारी खेली। मार्को यानसन ने 19 गेंदों में दो चौके और दो छक्को की मदद से (नाबाद 34) रन बनाये।चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिये। नूर अहमद और मुकेश चौधरी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।Saving this to our 'Special Moments' folder
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
A knock of the highest caliber from Priyansh Arya as he scores (42)
Updates https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/BsPfEoKhiB