200 रनों का पीछा कर रही पंजाब किंग्स 111 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। गुजरात अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल रही थी और मान चुकी थी कि मैच उनकी गिरफ्त में है। लेकिन क्रिकेट का खेल इसलिए ही रोमांचक कहा जाता है।
जहां बड़े बडे पंजाबी नाम फ्लॉप हुए वहीं 20 लाख में त्रुटिवश पंजाब किंग्स टीम में शामिल हुए शशांक सिंह ने एक ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि मैच को गुजरात की गिरफ्त से दूर ले गए। उन्होंने आशुतोष शर्मा के साथ 43 रनों की साझेदारी की।
शशांक सिंह ने 29 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 जुटाये और आशुतोष शर्मा 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाये। आशुतोष शर्मा तो अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन शशांक सिंह टीम को मैच जिताकर ही वापस लौटे। उनका विकेट जाता तो टीम शायद 2 गेंदो पर 5 रन भी नहीं बना पाती क्योंकि इसके बाद सिर्फ गेंदबाज ही मौजूद थे।