IPL 2024 CSK vs GT : गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति (Slow Over-rate) के लिए बुधवार को 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
IPL के एक बयान में कहा गया, आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए गिल पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
गिल की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में पहली हार का सामना करना पड़ा जब मंगलवार को यहां गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings ने उसे 63 रन से हरा दिया।
<
Shubman Gill becomes the first Captain to be fined for Slow Over-rate in IPL 2024.....!!!