IPL 2024 Final में सनराईजर्स हैदराबाद ने चेपॉक के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। चेपॉक पर क्वालिफायर 2 का मुकाबला काली मिट्टी की बनी पिच पर खेला गया था लेकिन आज लाल मिट्टी से बनी पिच पर मैच खेला जाएगा। शायद इस कारण से ही पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
हालांकि ओस का फैक्टर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हैदराबाद भाग्यशाली थी कि क्वालिफायर के मैच में ओस नहीं आई और उसने राजस्थान को 36 रनों से मैच हरा दिया। कल बारिश हुई थी, अगर आज थोड़ा बहुत भी मौसम में आद्रता होगी तो ओस आ सकती है।
कमिंस ने कहा कि विकेट काफी अच्छी दिख रही है। पिच को पढ़ने में मैं कभी अच्छा नहीं रहा। पिछली रात को यहां पर ओस का असर बिल्कुल भी नहीं था। आज भी शायद वैसा ही हो। हम एक तरह की अलग शैली के साथ अपना क्रिकेट खेल रहे हैं। हर दिन यह काम नहीं करता लेकिन जिस दिन यहां करता है, विपक्षी टीम को काफ़ी नुक़सान होता है। आज हमारी टीम में समध की जगह पर शाहबाज़ को एकादश में मौका दिया गया है।