RCB के तेज गेंदबाज ने बताया कैसे अचानक आई टीम में जान

WD Sports Desk
सोमवार, 13 मई 2024 (17:51 IST)
Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Yash Dayal : तेज गेंदबाज यश दयाल ने आईपीएल के दूसरे हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की जोरदार वापसी का श्रेय टीम के आक्रामक होकर खेलने को दिया।
 
लगातार छह हार के बाद आरसीबी ने लगातार पांच जीत दर्ज की और टीम प्ले ऑफ (IPL 2024 Playoffs) में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है।

ALSO READ: RCB Vs CSK : 18 को मई चेन्नई और बेंगलुरु का महामुकाबला, RCB ने वापसी कर हिला दी पूरी पॉइंट्स टेबल
आरसीबी ने अपने पिछले मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया और 13 मैच में 12 अंक के साथ टीम तालिका (IPL Points Table) में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।
 
दिल्ली के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लेने वाले दयाल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पिछले कुछ मैचों में हमारे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। मुझे लगता है कि हमने पिछले कुछ मैचों में आक्रामक होकर खेलना शुरू कर दिया है। यह हमारे लिए बड़ा सकारात्मक पक्ष रहा है।’’

<

Yash Dayal said, "there has been a positive change. Even when we were losing, no one was pointing anyone's name out. This supportive atmosphere, coupled with a newfound aggressive approach, seems to be the winning formula for RCB". pic.twitter.com/nP5FVudtZh

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2024 >
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जब आरसीबी को हार का सामना करना पड़ रहा था तब भी ड्रेसिंग रूम में टीम एकजुट थी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप लगातार मैच हारते हैं, जैसा कि हमारे साथ हुआ, तो मनोबल थोड़ा कम हो जाता है। लेकिन हमने इसे स्वीकार किया और अच्छी वापसी की।’’
 
दयाल ने कहा, ‘‘लेकिन जब हम हार रहे थे तब भी किसी पर अंगुलियां नहीं उठाई गईं। हम पूरे सत्र में सकारात्मक बने रहे।’’
 
दिल्ली के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि उनकी टीम ने कैच छोड़कर आरसीबी को कुछ और रन जोड़ने दिए तथा प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाने दिए।
 
तेज अर्धशतक बनाने वाले रजत पाटीदार और 41 रन बनाने वाले विल जैक्स के कैच दिल्ली के क्षेत्ररक्षकों ने छोड़े।

<

IPL 2023: Yash Dayal hit a rough patch, conceding five sixes in an over vs KKR. GT let him go for IPL 2024.

IPL 2024: RCB signed him for 5 Crore in auction. Now, he's RCB's best bowler and won RCB's Player of the Match v DC. Another great IPL comeback story pic.twitter.com/NN8eZht0Yj

— CricTracker (@Cricketracker) May 13, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें बहुत सारे जीवनदान मिले और हमने चार कैच छोड़े। अगर हमने उन्हें पकड़ लिया होता तो शायद हम उन्हें 160-165 रन तक सीमित कर सकते थे।’’
 
होप्स ने कहा, ‘‘लेकिन यह ठीक है और अगर आप बल्ले से जीत दर्ज नहीं करोगे तो इस टूर्नामेंट में बहुत अधिक मैच नहीं जीत पाओगे।’’

 
दिल्ली की टीम के अब 13 मैच में 12 अंक हैं और प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अब मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स पर बड़ी जीत की जरूरत है।

ALSO READ: नीम के पेड़ के निचे खड़ा.... कोहली और इशांत ने मैदान पर लिए एक दूसरे के मजे, वीडियो को लेकर पागल हुआ सोशल मीडिया
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर होप्स को अपने घरेलू मैदान पर इसे हासिल करने का भरोसा है।
 
उन्होंने कहा, ‘हमें अब बड़ी जीत हासिल करनी है लेकिन सौभाग्य से हम दिल्ली वापस जा रहे हैं जहां इस सत्र में बड़े स्कोर बने हैं।’’ (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख