इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र के लिए मंगलवार को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी।
बीसीसीआई की जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस साल की नीलामी के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था जिसमें से 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
आईपीएल नियमों के अनुसार नीलामी के एक दिन बाद से खिलाड़ियों का ट्रेड फिर से हो सकता है और यह आईपीएल सत्र शुरू होने से एक सप्ताह पहले तक चल सकता है। लेकिन अमूमन ऐसा होता नहीं है और टीमें नीलामी के बाद अपने एकादश की तैयारी में लग जाती हैं और खिलाड़ियों के प्री-सीजन कैंप लगने शुरू हो जाते हैं।(एजेंसी)