RCB vs KKR मैच में अंपायर से भिड़े विराट कोहली, गुस्से से था चेहरा लाल

WD Sports Desk
रविवार, 21 अप्रैल 2024 (21:33 IST)
Virat Kohli angry news RCB vs KKR : RCB फैन्स को एक और झटका लगा है Kolkata Knight Riders के खिलाफ वे बस 1 रन से हार गए, इस IPL में यही 8 मैचों में उनकी 7वीं हार थी लेकिन इस मैच में एक ऐसा दृश्य देखने मिला जो इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.
 
विराट कोहली एक विवादास्पद आउट के बाद गुस्से में थे और बल्लेबाज ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायरों को अपनी नाराजगी जताई। आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर के दौरान, हर्षित राणा ने धीमी फुलटॉस गेंद फेंकी और कोहली ने गेंदबाज को सीधा कैच दे दिया। हालाँकि, कोहली आश्वस्त थे कि गेंद उनकी कमर से ऊपर थी.

ALSO READ: Virat Kohli के अंपायर से भीड़ने के बाद, कप्तान Faf ने बताया क्या था पूरा मामला
 इसके बाद मैदानी अंपायर ने विराट को आउट करार दिया, कोहली अंपायर के इस फैसले से काफी नाराज दिखे क्योंकि उन्हें लगा था कि गेंद की हाइट उनके कमर से उपर थी,उन्होंने तुरंत डीआरएस लिया, TV Umpire ने भी उन्हें आउट करार दिया इसके बाद विराट हैरान हुए और गुस्सा होकर अंपायर से बहस करने लगे जिसका वीडियो वायरल हुआ, विराट ने गुस्सा होकर ही मैदान छोड़ा.


ALSO READ: RCB फैन्स का फिर टूटा दिल, KKR से मिली सिर्फ एक रन से हार
<

According to the 3rd umpire, Virat Kohli was outside his crease.

- It's a fair delivery or a No Ball according to you? pic.twitter.com/GkESFX73Nj

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2024 > <

Angry mode of Virat Kohli 
Third umpire
Third class umpire #RCBvsKKR #KKRvRCBpic.twitter.com/77zfzoA67w

< — Wellu (@Wellutwt) April 21, 2024 >

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख