3 Digital Products जिससे आप कमा सकते हैं पैसे

- ईशु शर्मा
 
इंटरनेट के इस दौर में लोग अपने प्रोडक्ट्स (products) को ऑनलाइन बेचना ज़्यादा पसंद करते हैं, लेकिन प्रोडक्ट्स बेचने के लिए खुद की कंपनी या बिज़नेस होना ज़रूरी हैं पर डिजिटल प्रोडक्ट्स के लिए आपको न तो किसी कंपनी या बिज़नेस की ज़रूरत है, आप दूसरे प्लेटफार्म के ज़रिए भी अपने प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते हैं। 
 
तो चलिए जानते है ऐसे 3 डिजिटल प्रोडक्ट (Digital Product) जिससे आप पैसों के साथ नाम भी कमा सकते हैं... 
 
1. ई-बुक (E-book) 
 
अगर आप लिखने के शौकीन हैं तो आप ई-बुक के ज़रिए अपनी कहानी दुनिया भर में पहुंचा सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स (websites) है, जिसकी मदद से आप अपनी ई-बुक बना सकते हैं। साथ ही आप Amazon Kindle, Rakuten Kobo, Samshwords जैसी वेबसाइट्स पर अपनी ई-बुक बेच सकते हैं। 
 
2. टेम्पलेट्स (Templates) 
 
इंटरनेट के ज़माने में डिजिटल डिजाइनिंग (digital designing) की डिमांड भी 5G की स्पीड से बढ़ रही है। आप Canva या Picsart की मदद से टेम्पलेट डिज़ाइन (design) कर सकते हैं और उन्हें Template Monster, Theme Forest, 99designs जैसी वेबसाइट्स पर बेच सकते हैं। साथ ही आप टेम्पलेट बेचने के लिए खुद की भी वेबसाइट बना सकते हैं। 
 
3. पोडकास्ट (Podcast) 
 
आप एंकर एप (Anchor pp) की मदद से फ्री में अपना पॉडकास्ट बना सकते हैं और उसे स्पॉटीफाई (spotify) पर अपलोड (upload) कर सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी कंपनी के लिए भी पॉडकास्ट बना सकते हैं या स्पॉन्सर पॉडकास्ट (sponsor podcast) से भी आप पैसे कमा सकते हैं।

ALSO READ: बिना इंटरनेट भारतीय कैसे लेंगे डिजिटल इंडिया का लाभ

ALSO READ: देश में आज से नए इंटरनेट युग का आगाज, कैसे काम करता है 5G? क्या होगा फायदा?
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी