हैकिंग से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Webdunia
रविवार, 12 दिसंबर 2021 (19:34 IST)
शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। अकाउंट हैक कर ट्वीट किया गया, जिसमें दावा किया गया था कि 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार तड़के यह जानकारी दी गई।
 
यह पहला मौका नहीं था जब किसी सेलेब्रिटी, बिजनेसमैन या राजनेता का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ हो। इससे पहले सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट और जुलाई में जो बाइडेन, बराक ओबामा, बिल गेट्स और एलन मस्क जैसी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबरों आ चुकी हैं। हैकिंग से बचने के लिए यूजर्स का अलर्ट रहना ज्यादा आवश्यक है। हैकिंग से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
 
किसी के साथ अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल शेयर करने से बचें। अगर कोई अनजान नंबर से आपके मोबाइल पर फोन करके OTP मांगता हैं, तो न दें। फिशिंग लिंक का ध्यान रखें। ऐसे लिंक पर ही क्लिक करें, जो ऑथेंटिक हो।
 
कंपनियों को भी अपने एप्लीकेशन की रेगुलर टेस्टिंग एंड ऑडिटिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग IT प्रोफेशनल से कराते रहना चाहिए। इसकी चेकिंग के लिए थर्ड पार्टी IT कंपनियों से भी रिव्यू करवाते रहें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख