इन दोनों एजेंसियों से पैनकार्ड धारक अपनी वेबसाइट से E-PAN डाउनलोड कर सकते हैं। जिन लोगों ने नए PAN card के लिए एप्लाई किया है, वे यहां से फ्री में E-PAN को डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य को 8.26 रु. का नाममात्र का चार्ज लगेगा।
कैसे करें डाउनलोड : जिन लोगों ने UTI-ITSL के माध्यम से नए PAN card के लिए आवेदन किया है या फिर जानकारी में कोई बदलाव करवाया है, वे अपने पैन और जन्म तारीख की जानकारी से E-PAN की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को ई-पैन डाउनलोड करने के लिए एक ओटीपी के साथ उनके फोन और ई-मेल आईडी का लिंक भेजा जाएगा।
इस लिंक का प्रयोग 1 महीने की अवधि के अंदर सिर्फ 3 बार किया जा सकता है। इस तरह NSDL भी सभी आवदकों को अपनी वेबसाइट से 30 दिनों में मुफ्त E-PAN डाउनलोड करने की अनुमति देता है। आवेदक के लिए E-PAN डाउनलोड करने के लिए acknowledgement नंबर की आवश्यकता होगी, तभी कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।