अब आधार कार्ड सेंटर जाने की झंझट खत्म! UIDAI के Aadhaar FaceRD App में छुपा है हर समस्या का समाधान

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2022 (17:22 IST)
UIDAI ने आधार कार्ड उपभोक्ताओं के लिए एक ऐसा एप लॉन्च किया है, जिससे आधार कार्ड सेंटर जाने की झंझट ही खत्म हो जाएगी। हाल ही में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने Aadhaar FaceRD App लॉन्च किया है। इस एप की मदद से आधार कार्ड धारक आधार से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ अपने एंड्राइड मोबाइल एप से ही उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कि इस एप को कैसे इस्तेमाल किया जाए .....
<

#FaceAuthentication
Residents are now using the #Aadhaar Face Authentication feature by downloading the #UIDAI #RDApp, which can be used for various #Aadhaar Authentication Apps like #JeevanPraman, #PDS, #Scholarship schemes, #COWIN, #FarmerWelfare schemes.@GoI_MeitY @ceo_uidai pic.twitter.com/c5cZNXEGOz

— Aadhaar (@UIDAI) July 12, 2022 >
Aadhaar FaceRD एप का इस्तेमाल करके आधार कार्ड धारक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, स्कॉलरशिप स्कीम, किसान कल्याण योजना, जीवन प्रमाण, राशन डिस्ट्रीब्यूशन (PDS) आदि सभी सेवाओं को इस एप की Face Authentication टेकनोलॉजी की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। इस एप को भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत तैयार किया गया है। 
 
Aadhaar FaceRD का अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर कैसे इस्तेमाल करें:
 
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Aadhaar FaceRD डाउनलोड और इंस्टॉल करें।  
2. एप ओपन करने के बाद सबसे पहले अपना आधार कार्ड नंबर डालें।  
3. इसके बाद यूजर को अपना चेहरा आइडेंटिफाई करना होगा।  
4. फेस आइडेंटिफाई के समय फोन सीधा रखें और चहरे पर लाइट आने दें।  
5. लॉग-इन प्रोसेस कम्पलीट हो चुका है, अब आप दी गई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख