जानिए फेसबुक का रंग क्यों है नीला

युवाओं में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का प्रयोग दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। स्मार्ट फोन पर इंटरनेट के चलन से सोशल नेटवर्किंग उपयोग करने वाले की संख्या भी बढ़ी है।

FILE

अब फेसबुक का इस्तेमाल युवाओं से लेकर बड़े करने लगे हैं। लेकिन फेसबुक पर आपने एक बात गौर की कि फेसबुक का रंग नीला क्यों है और यह कभी चेंज क्यों नहीं होता है। आइए हम बताते हैं इसके पीछे का राज। फेसबुक के इस रंग के पीछे उसके सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से जुड़ी एक बात है, जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे।

अगले पन्ने पर, इसलिए नीला है फेसबुक...


FILE
एक वेबसाइट के मुताबिक फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइडं नाम का आखों का रोग है जिस कारण वे लाल और हरा रंग आसानी से नहीं देख पाते इसलिए उन्होंने फेसबुक का रंग नीला रखा। लाल या हरा रंग कई रंगों को बनाने में प्रयोग होता है इसलिए फेसबुक को कोई और रंग देना उनके लिए सरल नहीं था।

वेबदुनिया पर पढ़ें