फेसबुक ने लांच किया नया फ्री फीचर, जानिए कौनसा

सोशल नेट‍वर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने बुनियादी ऑनलाइन सेवाओं के लिए नया नि:शुल्क इंटरनेट एप पेश किया है। इसकी मदद से दुनियाभर के मोबाइल फोन यूजर हेल्थ, रोजगार व स्थानीय सूचनाएं बिना डेटा शुल्क के हासिल कर सकेंगे।

FILE

यह एप ‘इंटरनेट डाट आर्ग’ सबसे पहले जांबिया में एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी दुनिया के अन्य हिस्सों भी इसे पेश करेगी। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि इंटरनेट डाट आर्ग का उद्देश्य दुनिया भर में सस्ती इंटरनेट पहुंच उपलब्ध कराना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें