सेलफोन के ‍रेडिएशन से नहीं होगा कैंसर

FILE
मुंबई। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने लोगों में यह भ्रम दूर करने के लिए कि मोबाइल टॉवर के एंटिना और हैंडसेट से कैंसर होता है, एक देशव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया है

पूर्व में ‘भ्रामक’ अध्ययनों में दावा किया जा चुका है कि सेलफोन व दूरसंचार टॉवरों से निकलने वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरण कैंसरजनक है। सीओएआई के अभियान में कहा गया है कि अभी तक इस तरह का कोई अंतरसंबंध स्थापित नहीं हुआ है।

इंडियन रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भाविन जनखड़िया के हवाले से अभियान में कहा गया है कि हमारा मानना है कि मोबाइल टॉवर से निकलने वाले विकिरण का मनुष्य पर कोई नुकसानदायक असर नहीं होता।

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, सूरज की किरणें एक दूरसंचार टॉवर से निकलने वाले विकिरण के मुकाबले 100 गुना अधिक तेज होती हैं जिससे इस विकिरण का असर बहुत ही कम हो जाता है और मनुष्य को इससे कोई नुकसान नहीं होता। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें