सेल्फी से बदलेगी समाज की तस्वीर

बुधवार, 24 सितम्बर 2014 (16:51 IST)
नई दिल्ली। युवा पीढ़ी में मोबाइल से अपना फोटो उतारने की धुन (सेल्फी) आमतौर पर देखी जा रही है लेकिन अब इसे सामाजिक बदलाव के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है

सेल्फी का अब एक नया रूप सामने आया है जहां इसका उपयोग युवा पीढ़ी में बालिका शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के प्रयास के तौर पर किया जा रहा है। एक वैश्विक मानवाधिकार समूह ने लड़कियों को स्कूल भेजने का बीड़ा उठाया है और लोगों से उनकी ‘सेल्फी’ बनाने का आग्रह किया है।

इस संबंध में ‘सेल्फीज 4 स्कूल’ अभियान की शुरूआत 5 सितंबर को शुरू हुई है जिसमें शिक्षित युवाओं से अपना फोटे खींचने और ट्विटर, फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंगसाइट पर इसे सेल्फीज4स्कूल वाक्यांश के साथ पोस्ट करने का आग्रह किया है। मानवाधिकार संगठन की ओर से शुरू इस पहल में प्रत्येक सेल्फी पर 10 लड़कियों को स्कूल भेजने का वादा किया गया है।

आयोजकों ने इसके तहत दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरू में अभियान को आगे बढ़ाने और इसके लिए मॉल एवं कालेजों में युवाओं तक पहुंच बनाने की बात कही है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें