पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन में सिम कार्ड के इस्तेमाल का तरीका काफी हद तक बदल चुका है। कई कंपनियां फिजिकल सिम कार्ड को छोड़ ई-सिम की तरफ रुख कर रही हैं।अब एंड्रॉइड के नए वर्जन में मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल (MEP) दिया जा सकता है। यह एक ऐसा फीचर है, जिसके जरिए एक फोन में 3 नंबर चलाए जा सकेंगे।
खबरों के अनुसार, यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही फिजिकल सिम स्लॉट को अलविदा कहा जा सकता है। एंड्रॉइड 13 में मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल (MEP) की टेस्टिंग की जा रही है। इसकी मदद से एक ही ई-सिम कार्ड पर मल्टीपल प्रोफाइल को चलाया जा सकेगा या एक्टिव की जा सकेंगी।