Airtel ने लांच किया माई सर्कल एप, मुसीबत में करेगा महिलाओं की मदद

रविवार, 14 अप्रैल 2019 (19:34 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर महिलाओं की मदद के लिये रविवार को 'माई सर्कल' एप लांच किया है। इस एप को एयरटेल के अलावा अन्य दूरसंचार कंपनियों के ग्राहक भी प्रयोग कर सकते हैं।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'माई सर्कल एप के जरिए महिलाएं अपने परिवार के पांच सदस्यों या दोस्तों को अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, ओडिया और गुजराती सहित 13 भाषाओं में आपातकालीन संदेश (एसओएस) भेज सकती हैं।'  यह एप एंड्रायड के प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी