इस कंपनी ने किया धमाका 1 साल तक मिलेगा 1 जीबी डेटा

Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (08:52 IST)
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘Maximum’ नाम से एक प्लान लांच किया है। इसके तहत 999 रुपए के रीचार्ज में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। इसके अलावा भी इस प्लान में ग्राहकों के लिए काफी कुछ है। जो ग्राहक बीएसएनएल के इस प्लान को लेंगे, उन्हें 181 दिन तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।


बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान जम्मू-कश्मीर और असम छोड़कर सारे सर्कल्स में लागू होगा। इस प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी की सीमा समाप्त होने के बाद ग्राहकों को 40kbps की गति ही मिलेगी। इसके अलावा फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी सर्कल्स में मिलेगी। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स शामिल हैं।

दिल्ली और मुंबई के लिए वॉइस कॉल 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएंगी, वहीं 181 दिन के बाद चार्ज बदल जाएंगे। 181 दिन के बाद इस प्लान के तहत चार्ज 60 पैसे प्रति मिनट हो जाएगा।  बीएसएनएल के प्रीपेड यूजर्स को 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे, वहीं इसके बाद प्रत्येक लोकल एसएमएस के लिए 25 पैसे और प्रत्येक नेशनल  एसएमएस के लिए 35 पैसे चार्ज किया जाएगा। हालांकि यह प्लान उन लोगों के लिए काफी काम का साबित हो सकता है जिन्हें ज्यादा डेटा और कॉलिंग की जरूरत नहीं पड़ती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख