केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट के भाषण में आयात शुल्क घटाने का ऐलान किया। इससे आने वाले दिनों में मोबाइल फोन, चार्जर और कैमरा फोन सस्ते हो सकते हैं। भारत वियरेबल, वियरेबल, स्मार्टफोन और कैमरा फोन का बड़ा बाजार है।
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के आयात शुल्क में छूट से न सिर्फ घरेलू स्मार्टफोन कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग लागत कम होगी बल्कि स्मार्टफोन असेंबलिंग की बढ़ सकेगी। ऐसे में मोबाइल फोन, चार्जर ट्रांसफर आदि पर कस्टम ड्यूटी और कैमरा फोन लेंस सस्ते हो सकते हैं।
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क की दरों में आंशिक संशोधन किया जा रहा हैं। इससे ऑडियो डिवाइस, वियरेबल डिवाइस, घर में लगाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर की मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ोतरी होगी।