बिटकॉइन की तर्ज पर फेसबुक भी लाएगा क्रिप्टोकरेंसी

Webdunia
शनिवार, 12 मई 2018 (18:31 IST)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी आप आसानी से लेन-देन कर सकेंगे। एलेक्स हीथ की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक अपनी क्रिप्टोकरेंसी लांच करने की योजना बना रहा है। यानी आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी आपको लेन-देन की सुविधा मिलने जा रही है।
 
ऑनलाइन बढ़ते बाजार को देखते हुए फेसबुक बदलाव की एक बड़ी योजना बना रहा है। पैमेंट प्लेटफार्म बनने की दिशा में माना जा रहा है कि फेसबुक अपनी क्रिप्टोकरेंसी भी लांच कर दे। एक बड़ी यूजर्स की संख्या को देखते हुए फेसबुक क्रिप्टोकरेंसी की योजना बना सकता है। यानी अब फेसबुक के यूजर्स इसी प्लेटफार्म पर सामान की खरीद-ब्रिकी कर सकते हैं। 
टोकनाइज्स डिजिटल करेंसी के लिए फेसबुक की टीम रिसर्च भी कर रही है। डेविड मार्कस के नेतृत्व में यह काम किया जा रहा है। एक अंग्रेजी टेक्नो वेबसाइट के मुताबिक फेसबुक ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर लगातार रिसर्च कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह किस तरह से लाभदायक सिद्ध हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख