नई दिल्ली। फेसबुक के ‘बग बाउंटी’ कार्यक्रम में इस साल के पहली छमाही में भारत का हिस्सा सबसे बड़ा रहा है। सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपने ‘बग बाउंटी’ कार्यक्रम के तहत इस साल जनवरी से जून के बीच 149 अनुसंधानकर्ताओं को कुल मिलाकर 611,741 डॉलर का भुगतान किया है।
फेसबुक ने एक बयान में कहा है कि 2016 की पहली छमाही में हमें 9000 से अधिक रपटें मिलीं। भुगतान के लिहाज से तीन शीर्ष देशों में भारत, अमेरिका व मैक्सिको है।’ उल्लेखनीय है कि बग से आशय सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में किसी तरह की त्रुटि, कमी से है। (भाषा)