पुलिस रिमांड 2 दिन के लिए बढ़ा दी : मोहाली की एक अदालत ने शनिवार को सिंह की पुलिस रिमांड 2 दिन के लिए बढ़ा दी। सिंह को 4 जून को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को 3 दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद सिंह को अदालत में पेश किया गया। सिंह के वकील ने बताया कि पुलिस ने उनके मुवक्किल की 7 दिन की रिमांड का अनुरोध किया था लेकिन अदालत ने सिर्फ 2 दिन की रिमांड का आदेश दिया।
पंजाब पुलिस ने सिंह की गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि बल ने एक 'आतंकवाद समर्थित जासूसी नेटवर्क' का पता लगाया है, जो आरोपी को पाकिस्तानी खुफिया और सेना के अधिकारियों से जोड़ता है। पुलिस ने बताया था कि यूट्यूबर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए कथित तौर पर जासूसी कर रहा था।
सिंह के वकील मोहित धूपर ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अदालत में अपने मुवक्किल से मुलाकात की थी। धूपर ने कहा कि हमने सिंह से बात की। मीडिया में ऐसा कुछ नहीं कहा जा रहा है कि वह आईएसआई एजेंट था। वकील ने दावा किया कि सिंह सिर्फ एक 'बलॉगर' है। धूपर ने बताया कि सिंह को पंजाब पुलिस ने 17 से 30 मई तक के लिए तलब किया था। वकील ने बताया कि सिंह ने अपना मोबाइल फोन और लैपटॉप पहले ही पुलिस को दे दिया था।(भाषा)