क्या आपको पता है फेसबुक का यह फीचर

मंगलवार, 5 मई 2015 (14:55 IST)
मोबाइल पर एप डाउनलोड करने से पहले यूजर को न चाहते हुए भी इन एप पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करनी पड़ती है जो परेशानी भरा होता है, लेकिन कोई करे तो क्या करे।
facebook

एप पर यूजर से अपने सोशल वेबसाइट जैसे फेसबुक या ट्‍विटर के अकाउंट से लॉग इन करने के लिए करना होता है। जैसे ही यूजर इन एप सोशल वेबसाइट के आईडी से लॉग इन करता है वैसे ही इन साइट पर स्टोर उसकी सारी पर्सनल जानकारी इन एप से शेयर हो जाती है।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि फेसबुक ने यूजर की इस समस्या का हल निकालते हुए अब एक ऐसा लॉगइन बनाया है जिससे यूजर की प्राइवेसी लीक नहीं होगी।

 Facebook anonymous login feature की बदौलत अब यूजर को किसी भी एप में लॉग इन करने के लिए अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने की कोई जरूरत नहीं होगी। लॉग इन का यह नया तरीका यूजर के हाथ में ज्यादा कंट्रोल देगा जिससे वह यह तय कर सके कि कौनसी जानकारी शेयर करनी है और कौनसी नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें