खुलासा: कहीं नकली तो नहीं है आपका आईफोन 6

सोमवार, 13 जुलाई 2015 (12:38 IST)
आईफोन इस्तेमाल करने वालों और भविष्य में आईफोन खरीदने वालों के लिए यह खबर चौंकाने वाली हो सकती है। दुकान से या ऑनलाइन खरीदा महंगा आईफोन नकली हो सकता है। बाजार में ऐसे स्मार्टफोन मिल रहे हैं, जिनमें चीन से मंगाए नकली पुर्जों का इस्तेमाल किया गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हाल ही में करोल बाग स्थित आकासाकी कंपनी के शोरूम पर छापे के बाद इस बात का खुलासा किया है।
क्राइम ब्रांच को छापेमारी के दौरान नकली आई-फोन के अलावा कई दूसरे स्मार्टफोन के असेम्बलिंग मटीरियल भी मिले हैं। पुलिस ने इस फर्जीवाड़ा का पता लगाने के साथ शोरूम को सीज कर दिया है।


पुलिस ने बताया कि उसे सिर्फ आईफोन से संबंधित शिकायतें मिली थीं, लेकिन छापेमारी में उन्हें सभी बड़े ब्रांड्स के फोन और एक्सेसरीज मिलीं।
 

आकासाकी कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और शॉपक्‍लूज डॉटकॉम जैसी ऑनलाइन साइट्स को फोन सप्लाई करती है। इस कंपनी को मोबाइल के बड़े इम्पोर्टर्स में गिना जाता है और इसके कार्यालय भारत, चीन, अफ्रीका महाद्वीप में भी हैं। पुलिस ने शोरूम से 28 आईफोन-5 और छह आईफोन-6 स्मार्टफोन जब्त किए हैं।
 
इसके अलावा आईफोन के लिए करीब 4300 एसेसरीज भी बरामद की हैं। इस सामग्री में होलोग्राम, पैकिंग मटेरियल, स्पेयर पार्ट्स और कवर शामिल हैं। भारत में एप्पल के रजिस्टर्ड स्टोर्स रिपेयर को प्रोत्‍साहित नहीं करते हैं, बल्कि आईफोन की रिप्लेसमेंट करते हैं। पुलिस के मुताबिक, इस तरह की नकली पुर्जों की दुकानें बढ़ने की यह मुख्य वजह है। (एजेंसियां)  

वेबदुनिया पर पढ़ें