दुर्घटनावश हुआ विस्फोट? : खोइराशोल की यह खदान पीडीसीएल द्वारा लीज पर ली गई है और यह राज्य सरकार के अधीन खदान है। कोयला निकालने के लिए ब्लास्टिंग के दौरान यह क्यों नहीं देखा गया कि अंदर कोई था या नहीं? इस घटना का कौन जिम्मेदार है? ये सवाल उठ रहे हैं। हालांकि खनन प्राधिकार के अधिकारियों के क्षेत्र से चले जाने से और भी संदेहास्पद स्थिति पैदा हो गई है। लेकिन क्या इस धमाके के पीछे कोई साजिश है? पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले बीरभूम में एक खदान ढहने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी, वहीं इस बार विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई है।(भाषा)