गूगल इंडिया शुरू करेगी एसएमबी हीरोज कार्यक्रम

बुधवार, 8 मार्च 2017 (20:16 IST)
हैदराबाद। लघु एवं मध्यम श्रेणी की कंपनियों (एसएमबी) को डिजिटल मंच पर जाने में मदद करने के लिए ‘डिजिटल अनलॉक्ड’ कार्यक्रम शुरू करने के बाद गूगल इंडिया ने ‘एसएमबी हीरोज’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। इसका मकसद देशभर में ऐसे एसएमबी की पहचान करना है जिन्होंने डिजिटल मंच के माध्यम से अपने कारोबार को बढ़ाया है।
गूगल के प्रबंध निदेशक (विपणन समाधान-एशिया प्रशांत) केविन ओकेन ने यहां पत्रकारों से कहा कि देशभर में चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम में तीन श्रेणियां होंगी। यह डिजिटल माध्यम से कारोबार नवोन्मेष, डिजिटल माध्यम से प्रभावकारी बदलाव और महिला कारोबारी नेतृत्वकर्ता हैं।
 
गूगल ने ‘डिजिटल अनलॉक्ड’ कार्यक्रम को भी शुरू किया जिसे शुरुआती तौर पर जनवरी में शुरू किया गया था। तब से अब तक गूगल देश के पांच शहरों में ‘डिजिटल अनलॉक्ड’ कार्यशालाएं आयोजित कर चुका है जिसके तहत 4,000 से ज्यादा कारोबारों को ऑफलाइन से ऑनलाइन आने का प्रशिक्षण दिया गया है। (भाषा)  

वेबदुनिया पर पढ़ें