जियो ने लांच किया एप, नहीं होगी जीएसटी में परेशानी

शनिवार, 1 जुलाई 2017 (16:51 IST)
मुंबई। खुदरा कारोबारियों के मंच रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (राय) ने रिलायंस जियो-जीएसटी के साथ समझौते के तहत खुदरा कारोबारियों के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अनुपालन में सहूलियत के लिए एक मोबाइल एप आधारित समाधान प्रस्तुत किया है।
 
रिलायंस जियो ने कहा कि यह एक ऐसा समाधान है जो रिटेलर्स (संगठित खुदरा कारोबारियों) को जीएसटी कानून के प्रावधानों के अनुसार सभी तरह के दस्तावेज, कर विवरणिका दाखिल करने और सभी नियमों का पालन करने में मदद करेगा। इसे जियो-जीएसटी ने 1,999 रुपए में उपलब्ध कराया है। इसका मुख्य उद्देश्य देशभर के छोटे दुकानदारों को नई कर प्रणाली को आसानी से अपनाने में मदद करना है।
 
विज्ञप्ति के अनुसार जियो-जीएसटी एक व्यापक डिजिटल समाधान है जिसमें इनवॉइसिंग की पूरी प्रक्रिया, बिलिंग और जीएसटी रिटर्न की फाइलिंग और समीक्षा शामिल है। इसके लिए नए उपयोगकर्ताओं को जियोजीएसटी.कॉम पर करदाता खाता बनाना कर जियोजीएसटी एप्लिकेशन इंस्टॉल करना होता है।
 
इस बीच रीटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी कुमार राजगोपालन ने एक बयान में कहा है कि रीटेल उद्योग जीएसटी को पासा पलटने वाली प्रणाली के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार द्वारा देश की कराधान प्रणाली में एकरूपता लाने के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। हमारा मानना है कि यह अब तक भारत के लिए सबसे बड़ा कर प्रबंधन है। देश के नागरिक के रूप में हम एक देश एक कर के इस नए युग का स्वागत करते हैं।  जीएसटी शुक्रवार रात से लागू हो गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें