iQOO 11 Series से होगा धमाका, सस्ते स्मार्टफोन्स में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Webdunia
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 (17:29 IST)
iQOO मोबाइल की दुनिया बड़ा धमाका करने जा रहा है। नवंबर या दिसंबर में अपने नई स्मार्टफोन सीरीज iQOO 11 Series लॉन्च करने जा रही है। खबरों के अनुसार इस सीरीज में दो मोबाइल iQOO 11 और iQOO 11 Pro लॉन्च की जा सकती है। 
 
इसके फीचर्स को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही है। टिपस्टर के मुताबिक कंपनी इस फोन में 2K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। 
<

iQOO 11 Pro

- 6.78" 2K LTPO, 120Hz
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC
- 8/12GB RAM
- 256/512GB storage
- Rear Cam: 50MP + 50MP (UW) + 14.6MP (Tele)
- Front Cam: 16MP
- V2 Chip
- Android 13, OriginOS
- 4,700mAh battery, 200W fast charging
- 50W wireless charging
- Ultrasonic FP

— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) October 20, 2022 >
आइकू का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर करने वाली है। यह प्रोसेसर अगले महीने की 15 तारीख को होने वाले स्नैपड्रैगन टेक समिट 2022 में लॉन्च होने वाला है।

खबरों के मुताबिक इसकी बैटरी भी फास्ट चार्जिंग रहेगी। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत भी बहुत कम रहने वाली है।