Jio Nokia 5G Network Tie-Up : फिनलैंड की कंपनी नोकिया (Nokia) ने सोमवार को कहा कि उसे भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) से 5जी (5g) नेटवर्क बनाने के लिए एक ठेका मिला है। कंपनी ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच हुए करार के तहत दुनिया के सबसे बड़े 5जी नेटवर्क में से एक को तैयार किया जाएगा।
अनुबंध के तहत नोकिया अपने एयरस्केल पोर्टफोलियो से उपकरणों की आपूर्ति करेगी। इसमें बेस स्टेशन, उच्च क्षमता वाले 5जी मैसिव एमआईएमओ (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) एंटेना, और रिमोट रेडियो हेड्स (आरआरएच) शामिल हैं। ये उपकरण विभिन्न स्पेक्ट्रम बैंड और सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क सॉफ्टवेयर का समर्थन करते हैं।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, 'जियो अपने सभी ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए नवीनतम नेटवर्क तकनीकों में लगातार निवेश करने को प्रतिबद्ध है। हमें विश्वास है कि नोकिया के साथ हमारी साझेदारी से विश्व स्तर पर सबसे उन्नत 5जी नेटवर्क तैयार होगा।' नोकिया के अध्यक्ष और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने सौदे को एक 'महत्वपूर्ण जीत' बताया। भाषा Edited by Sudhir Sharma