Meta पर मुकदमा, बच्चों को लग रही Facebook-Instagram पर लाइक्स की लत, क्या है पूरा मामला

बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (20:21 IST)
Facebook-Instagram  : अमेरिका में मेटा (Meta) पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फेसबुक-इंस्टाग्राम (Facebook-Instagram) पर लाइक्स की लत लगवाने का आरोप मेटा पर है। शिकायत में कहा गया है कि इससे युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। आरोप में कहा गया है कि फेसबुक जान-बूझकर छोटे बच्चों और किशोरों को नशे की लत में डाल दिया है। साथ ही फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म के महत्वपूर्ण खतरों के बारे में जनता को बार-बार गुमराह किया है। 
 
33 राज्यों ने दर्ज किया मुकदमा : मंगलवार को 33 राज्यों ने ओकलैंड, कैलिफोर्निया की संघीय अदालत में शिकायत की है। आरोप में ये भी कहा गया है कि मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म्स के जरिए हानिकारक प्रथाओं का प्रचार कर रहा है। इसके लिए वह लगातार अपनी सर्विस का विस्तार कर रहा है। 
 
क्या कहती है रिपोर्ट : 2021 में एक रिपोर्ट आई थी। इसके मुताबिक मेटा यूजर्स का डेटा रखता है। इंस्टाग्राम किशोर लड़कियों के लिए छवि को खराब कर रहा है। हालांकि मेटा ने इस बात से इंकार किया है कि उसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बच्चों के लिए हानिकारिक है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि मेटा ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के डेटा कलेक्ट करने पर बैन लगाने वाले कानून का भी उल्लंघन किया है।
 
पहले से कई मुकदमे : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों मुकदमे दायर किए जा चुके हैं। मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया कंपनी और अन्य सोशल मीडिया कंपनियां पहले से ही बच्चों और स्कूल जिलों की ओर से इसी तरह के दावे करते हुए सैकड़ों मुकदमों का सामना कर रही हैं।

टिकटॉक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। अब फेसबुक पर आरोप लगाया गया कि बच्चों के मानसिकता पर सोशल मीडिया को अनुचित प्रभाव पड़ रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी