नई दिल्ली। सरकार के निर्देशानुसार मोबाइल सिम को आधार से जोड़ना जरूरी हो गया है। टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों मैसेज से यह सूचना दे रही है। लेकिन इन सबमें सबसे बड़ी बात सुरक्षा की है। आज अधिकतर युवा स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हैं। कई एप्लीकेशंस चलते हैं। कई प्रकार की निजी जानकारियां भी स्मार्ट फोन में रहती हैं।
मोबाइल सेवा उपलब्ध करवाने वाली निजी कंपनियों के लिए ग्राहकों के मोबाइल नंबर का आधार नंबर से वेरिफिकेशन करवाया जाना तो अनिवार्य हो ही गया है, लेकिन इसके बाद भी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मोबाइल का का प्रयोग चिंता का कारण है। दरअसल हाल ही में जानकारी सामने आई है कि कुछ मोबाइल एप्लीकेशंस राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा हैं।
खुफिया एजेंसियों ने इस मामले में कहा और ऐसा माना गया कि, ये एप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए, एक बड़ा खतरा हैं। इन एप्स में चीनी लिंक होने की जानकारी सामने आई है। इन लिंक्स के माध्यम से जासूसी की जा सकती है। ऐसे में ये एप्स सुरक्षा के लिए, हानिकारक हैं। इस तरह की एप्स का उपयोग करने वालों से अपील की गई है कि, इन एप्स का उपयोग बंद कर दें और, इन्हें अनइंस्टाल कर दें।
इस तरह की एप्स को उपयोग करने वालों से कहा गया है कि, वे इसका उपयोग न करें। उनके सेल फोन को फार्मेट करने के लिए कहा गया है। हालांकि जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी न होने की बात कही है। यह भी कहा गया है कि, सुरक्षाबलों के जवानों के लिए इन मोबाईल एप्स का उपयोग नुकसानदायक हो सकता है।