रैनसमवेयर एक तरह का मैलवेयर है, जो सिस्टम को या जरूरी फाइल्स को पूरी तरह से लॉक कर देता है। इसके बाद हैकर्स यूजर्स से पैसे की मांग बिटकॉइन में करते हैं। अगर यूजर्स पैसे नहीं देते हैं तो हैकर्स फाइल्स को डिलीट कर देते हैं या पीसी को यूजलेस बनाकर छोड़ देते हैं। सरकार ने इस बारे में अपेक्षित सावधानी बरतने की अपील की है।