भारत में नोकिया ऐसे करेगा वापसी

सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (12:48 IST)
एस्पू (फिनलैंड)। भारत को लेकर उत्साहित नोकिया देश में अपना परिचालन बढ़ा रही है और वे  अपने 3 प्रमुख क्षेत्रों- नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, लोकेशन इंटेलीजेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज पर ध्यान  केंद्रित कर रही है।

नोकिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (विपणन, संचार व कंपनी मामलात) बैरी फ्रेंच ने कहा कि हमारे लिए  भारत नोकिया के शीर्ष 10 बाजारों में से एक है। भारत में विनिर्माण परिचालन, ग्लोबल डिलीवरी  सेंटर और आरएंडडी की व्यवस्था इस बात को दर्शाती है कि कंपनी भारत को लेकर कितनी प्रतिबद्ध  है।

नोकिया के मुख्यालय में फ्रेंच ने बताया कि भारत रोजगार के लिहाज से हमारा सबसे बड़ा बाजार है। एक कंपनी के तौर पर हमारी भारत में भारी उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर  भारत में विनिर्माण करते हैं और अपनी विनिर्माण उपस्थिति बढ़ाने के अवसर हमेशा ही तलाशते रहे हैं। हम घरेलू और निर्यात बाजार के लिए विनिर्माण करते हैं।

नोकिया का दिल्ली के पास नोएडा में ग्लोबल डिलीवरी केंद्र (जीडीसी) और चेन्नई के पास  1,40,000 वर्गमीटर में फैली देश की सबसे बड़ी दूरसंचार विनिर्माण इकाई है, जहां से देश-विदेश  के लिए 2-जी, 3-जी और एटीई तथा कोर नेटवर्क के उत्पाद भेजे जाते हैं। कंपनी ने बेंगलुरु में  अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित कर रखा है।

भारतीय क्षेत्र के बाजार को देखने वाले कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट संदीप गिरोत्रा ने कहा कि हमारा  ग्लोबल सर्विस केंद्र, सर्विस मैनेजमेंट क्षमता केंद्र तथा एक केंद्रीय सॉल्यूशन सपरेट सेंटर भी भारत  में ही है। कंपनी भारत में दूरसंचार विनिर्माण की एक प्रमुख फर्म है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें